जयबीर सिंह ब्यूरो हैड @जयपुर भूमि (मुंडावर)
मुंडावर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जाट भगोला में रविवार को समाज सेवा युवा शक्ति संगठन के कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
संगठन गरीब बेटी की शादी एवं गरीब परिवार की आर्थिक सहायता में सहयोग करता हैं।कार्यालय अहीर भगोला मोड पर खोला गया है।
उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय चौधरी सरपंच अजरका, देवेंद्र सरपंच जाट भगोला, अप्पेराम गुर्जर सरपंच बासनी, एवं संदीप शेरसिंह सरपंच तिगांवा मौजूद रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एनपीएस विजय मेहलावत एवं पूर्व सरपंच नेमी गवारिया रहे।