ईश्वर की प्राप्ति के लिए सुदामा जैसी भक्ति जरूरी जिसने दुख आने पर भी भक्ति को नहीं छोड़ा-गुरुदेव भास्कर,पवित्र मनन दीप द्वारा सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा भूतेश्वर मंदिर में सत्संग प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रवचन करते हुए गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा हमें सुदामा जैसी भक्ति करने की जरूरत है। जीवन में भगवान परीक्षा लेते है और दुख भी आए तो हम सुदामा की तरह ही भक्ति पर अटल रहे भक्ति को छोड़े ना! गुरुदेव ने कहा प्रभु भक्ति से परमानंद मिलता है। सुख-दुख हमारे अच्छे बुरे कर्मों का परिणाम है इससे हमें घबराना नहीं चाहि!भक्ति करने वालों का साथ भगवान कभी नहीं छोड़ते! इस दौरान सत्संग परिवार के भजन गायक संस्कार उर्फ गोली प्रजापत और पवन योगी द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस पावन अवसर पर सत्संग परिवार सहित बड़ी संख्या में कस्बे वासी मौजूद रहे।