मुंडावर थानाधिकारी राजीव डूडी को हटाने व नहीं हटाने को लेकर मुंडावर विधानसभा में बने दो गुट

0


मुंडावर थानाधिकारी राजीव डूडी को हटाने व नहीं हटाने को लेकर मुंडावर विधानसभा में बने दो गुट, आज एक बार फिर दूसरे गुट के  जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन ने मुख्यमंत्री के नाम एसपी खैरथल -तिजारा को सौंपा ज्ञापन,  आखिर थानाधिकारी को लेकर मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में क्यों हो रही है राजनीति क्षेत्र में बन रहा यह चर्चा का विषय

उल्लेखनीय है कि  विधायक ललित यादव ने समर्थकों सहित थानाधिकारी की  कार्यशैली को लेकर मुंडावर थाने के बाहर चार घंटे धरना प्रदर्शन दिनांक 29 अगस्त को किया था और मांग की थी कि थानाधिकारी को हटाया जाए,  जिस पर मोके पर आये डीएसपी द्वारा दो  कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया था और उच्चाधिकारीयों द्वारा जांच कर 10 दिन  में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था ,उसके बाद  दिनांक  2 सितंबर को. जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता व आमजन ने  आईजी के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपा है कि दोनों कांस्टेबल पुनः थाने में लगाए जाएँ और थानाधिकारी को मुंडावर थाने से नहीं हटाने को लेकर सौंपा था ज्ञापन

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*