शराबियों की नशाखोरी की लत ऐसी होती है कि उसके आगे अच्छे-अच्छे हार जाते हैं। आंध्र प्रदेश के गुंटूर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां करीब 50 लाख की अवैध शराब नष्ट करने में जुटी पुलिस, शराबियों के आगे लाचार नजर आई। शराब नष्ट करने की प्रक्रिया के दौरान अचानक शराबी वहां आ गए और शराब की बोतलें लूटकर ले जाने लगे। शराबियों ने पुलिस वालों को चारों ओर से घेर लिया और बोतलें उठाकर भाग गए।
शराबी सबसे बड़ा है, क्योंकि पिये पड़ा है', शराबियों के आगे पुलिस भी लाचार !
सितंबर 10, 2024
0
Tags