68 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा वॉलीबॉल, नेटबॉल,सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 2024-25 उद्घाटन समारोह का हुआ आयोजन

BR24 NEWS (बढ़ता राजस्थान न्यूज)
0
68 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा वॉलीबॉल, नेटबॉल,सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 2024-25 उद्घाटन समारोह का हुआ आयोजन

जयबीर सिंह ब्यूरो हैड @जयपुर भूमि खैरथल -तिजारा।
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिगावां कोटकासिम मै 68 वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल/ नेट बॉल / सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 2024-25 उद्घाटन समारोह हुआ आयोजित।
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिगावां में मुख्य अतिथि के रूप में संदीप शेरसिंह सरपंच रहे और उन्होंने 68 वीं जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का विद्या की देवी मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर खेल का शुभारंभ किया। 
 संदीप सरपंच ने विद्यालय परिवार व समस्त ग्रामीण का बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद किया इन्होंने सरपंच संदीप को राधा- कृष्ण का स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।
 "हर भी जाओ तो गम ना करो,
 फिर से खेलो मगर हौसला कम ना करो।" 
 "खेल से मिलती प्रसिद्धि खेल से बढ़ती सकल समृद्धि। सुन्दर लाइन से अपनी सुन्दर वाणी से विराम दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप शेर सिंह सरपंच (ग्राम पंचायत तिगावां), अध्यक्षता राजकुमार जैन डीओ (DEEO) मुख्यालय खैरथल -तिजारा, विशिष्ट अतिथि- रतीराम सैनी सीबीओ(CBEO कोटकासिम), जीवनसिंह (ACBEO कोटकासिम) सुरेश कुमार शर्मा (नॉडल प्रधानाचार्य, कोटकासिम), हरवीरसिंह भड़ाणा (उप जिला खेल अधिकारी खैरथल -तिजारा )एवं जीतेन्द्र कुमार शर्मा एवं समस्त विद्यालय स्टॉप तिगावां मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*