जयबीर सिंह @जयपुर भूमि ब्यूरो (खैरथल तिजारा)
खैरथल-तिजारा, 19 सितंबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत सहायता राशि तीन लाख रुपए के भुगतान आदेश जारी कर पीड़ितों को चेक वितरित किये गये।
जिला कलेक्टर ने 4 साल से लंबित मुख्यमंत्री सहायता कोष के प्रकरणों का निस्तारण किया ताकि पीड़ितों को। जिसके तहत उन्होंने पीड़ित तायर अली की चार वर्ष पूर्व सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनकी पत्नी अकबरी निवासी खिदरपुर तहसील टपूकडा जिला खैरथल-तिजारा को राशि 1 लाख का चैक प्रदान किया गया। इसी प्रकार कुलदीप कुमार की 1 वर्ष 6 माह पूर्व बिजली करंट से मृत्यु पर उनकी पत्नी श्रीमती संगीता यादव निवासी चांदपुर तहसील मुण्डावर जिला खैरथल-तिजारा को राशि 1 लाख का चेक तथा श्रीमती हारूनी पत्नी चाहत की चार वर्ष पूर्व सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके पुत्र शोकिन निवासी अमीरनगर तहसील तिजारा जिला खैरथल-तिजारा को राशि 1 लाख का चेक प्रदान किया गया।