प्रेस नोट |
आम सभा के एजेंडा निम्न है
1) श्री जाटव समाज संस्थान के
विधान में संशोधन/विस्तार (जैसे विधान में उद्देश्यों का विस्तार,विधान में निर्धारित कार्यकारिणी सदस्य संख्या सात को बढ़ाना, संस्थान के कार्य क्षेत्र में विस्तार आदि)
2) धर्मशाला को विवाह समारोह के लिए किराए पर दिए जाने हेतु लिखित नियम व शर्त तय करना
3) संस्थान के रजिस्ट्रेशन को इनकम टैक्स विभाग में रजिस्टर्ड करने पर विचार जिससे भामाशाह द्वारा संस्थान को दी गई दान राशि कर मुक्त हो सके
4) हर वर्ष की भांति समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह पर विचार करना
पुनः आग्रह है कि आम सभा में सभी सम्मानित सदस्य निश्चित समय पर जरूर आए।
आपका अपना सबका साथी
राम बाबू जाटव,अध्यक्ष