कृषि पर्यवेक्षक भर्ती-2023 के तहत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा गैर अनुसूचित क्षेत्र के 385 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 45 पदों को सीधी भर्ती से भरने हेतु दोगुना अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है।
अतिरिक्त निदेशक कृषि (प्रशासन) श्री हीरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक भर्ती हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की 18 सितम्बर से 27 सितम्बर 2024 तक पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य कृषि विभाग द्वारा राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, अकादमी भवन, पांचवी मंजिल, टोंक रोड़, दुर्गापुरा, जयपुर में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु दिनांकवार एवं रोल नम्बरवार विस्तृत सूचना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in एवं www.rssb.rajasthan.gov.in और कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriculture.rajasthan.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं।