फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने आज से देशभर में OPD और वैकल्पिक सेवाएं बंद करने का एलान किया है। कोलकाता के अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में ये हड़ताल की जा रही है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के आह्वान पर सोमवार को देशभर के अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहे, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।