केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री ने भिवाड़ी में सांसद सुविधा केंद्र का किया उद्घाटन

0


     13 अगस्त। केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं सांसद अलवर श्री भूपेन्द्र यादव ने मंगलवार को भिवाडी में रीको यूनिट द्वितीय कार्यालय में सांसद सुविधा केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा, तिजारा विधायक महन्त बालकनाथ, जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर मौजूद रहे। 

     केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि इस सांसद सुविधा केंद्र से स्थानीय स्तर पर आमजन की परिवेदनाओं को सुना जाकर उनका त्वरित निराकरण करने का पूर्ण प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि आमजन की सेवा के लिए यह केंद्र प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। 


तिरंगा रैली में लिया भाग

     श्री यादव ने हर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित तिरंगा रैली को मंशा चौक से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली मंशा चौक से रवाना होकर भिवाडी मोड होते हुए रीको यूनिट द्वितीय कार्यालय के पास पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा, तिजारा विधायक महंत बालकनाथ, जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*