मुंबई में खार इलाके में पुलिस की काली करतूत सामने आई है। दरअसल खार पुलिस स्टेशन में तैनात चार अधिकारियों ने कलीना इलाके में एक व्यक्ति को फंसाने की नीयत से उसकी जेब में ड्रग्स डाल दिया और फिर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की। पुलिस वालों की इस कारनामें की पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई है। अगर ये घटना CCTV में रिकॉर्ड नहीं होती तो शायद ही पीड़ित अपनी बेगुनाही साबित कर पाता।
गुप्ता नर्सिंग होम हरसोली रोड खैरथल में रक्तदान शिविर हुआ सम्पन्न।