बाढ़ है तो क्या त्योहार नहीं मनाएंगे? हार मान ली तो भारतीय ही क्या? गुजरात के वडोदरा में लोगों ने इसी अंदाज में जन्माष्टमी का आनंद लिया। सड़कों पर पानी भरा है। सामान्य हालात में चलने का भी मन न करे और जुबान से शासन-प्रशासन के लिए क्या-क्या शब्द न निकलें, लेकिन जन्माष्टमी पर लोगों ने गरबा भी खेला और दही-हांडी का आयोजन भी हुआ। त्योहार मनाने का ये अतरंगी अंदाज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।