कोटकासिम। पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा आयोजित 11 वे जन्माष्टमी के उपलक्ष में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन के कार्यक्रम के तहत पुराने पुलिस थाने के सामने विशाल जागरण झांकी दहीहंडी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने मंत्र उच्चारण से श्री कृष्ण भगवान का पूजन कराके कार्यक्रम का शुभारंभ किया और धर्म संदेश दिया। कार्यक्रम में पावन सानिध्य कृष्ण दास महाराज राम कुटिया आश्रम जयपुर, सतीश शर्मा पुत्र मंगतराम महाराज भाकरी और गुरुदेव मान सिंह कौशिक का रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद प्रांत सेह संपर्क प्रमुख योगेश गोयल रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष अलवर बाबूलाल शर्मा ने की! गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने आए हुए अतिथियों का 51 किलो की माला स्मृति चिन्ह और भगवा वस्त्र उढाकर सम्मान किया! छोटू सुदामा और ग्रुप द्वारा राधा कृष्ण,शिव पार्वती,काली माता की एक से बढ़कर एक झांकी दिखाई गई!कार्यक्रम में कालू राजा और पार्टी द्वारा सुंदर भजनों का गुणगान किया गया! तो वहीं किंसुक शर्मा द्वारा भी श्री कृष्ण भगवान के सुंदर भजन गाए गए। और मंच संचालक अनूप कोशिका ने किया। कार्यक्रम में दहीहंडी महोत्सव आयोजित किया गया जिसने लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में पत्रकारों का विशेष सम्मान
इस दौरान पत्रकारों का भी विशेष सम्मान किया गया। उन्हें भगवा चादर और किर्ष्ण-राधा इस्मृती चिन्ह भेट कर गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सानिध्य में उच्च
भक्तों ने संतो गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। वही पुलिस प्रशासन के लोग भी व्यवस्था के लिए कार्यक्रम में मौजूद रहे!इस पावन अवसर पर पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी गुरुदेव भास्कर भारद्वाज,कृष्ण दास महाराज राम कुटिया आश्रम जयपुर,गुरुदेव मान सिंह कौशिक, सतीश शर्मा पुत्र मंगतराम महाराज भांकरी, मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद प्रांत सेह संपर्क प्रमुख योगेश गोयल, कार्यक्रम अध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि कोटकासिम नगर पालिका चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी,पूर्व सरपंच पंडित वेद प्रकाश शर्मा, राजेंद्र उर्फ नागा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला उपाध्यक्ष कपूर चंद्र वशिष्ठ, राजस्थान ब्राह्मण महासभा ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल उर्फ सोलु शर्मा,वरिष्ठ अध्यापक चुन्नीलाल वर्मा और इनके साथ-साथ पवित्र मनन दीप के सत्संग सचिव संस्कार उर्फ गोली प्रजापत,मीडिया प्रभारी पवन योगी, मोहन योगी, पंकज पवार, हीरालाल लखेरा, दुर्गेश योगी,धर्म सिंह प्रजापत, गयासी राम सैनी, विश्व हिंदू परिषद से मुकेश सैनी, पवन सोनी, प्रेम गुप्ता, एंबुलेंस विभाग से हजारी, चिकित्सा विभाग से विमल शर्मा, नगर पालिका विभाग से सुधीर कुमार, माहवर समाज ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, मनीष शास्त्री, संदीप शास्त्री,मनोज गुप्ता, सरवन चौधरी,भूप सिंह नागर, जय नारायण भारद्वाज,भागीरथ भारद्वाज, सुमित कुमार सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।