खैरथल बन्द रहा सफल सभी व्यापार समितियों व शाशन प्रशासन का रहा सहयोग

0


दिनांक 1/8/24 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारतीय संविधान में  दिए गए SC/ST के आरक्षण को क्रीमीलेयर और वर्गीकरण के रूप पारित निर्णय के विरोध में SC/ST के सभी संगठनों द्वारा भारत बंद का आव्हान किया गया इसी के तहत खैरथल मुख्यालय और खैरथल के आस पास रहने वाली SC/ST  के सभी संगठनों द्वारा भी 21/8/24 को खैरथल बंद किया गया, 


बंद के संयोजन के लिए बनाई गई संघर्ष समिति ने खैरथल में सभी व्यापार संगठनों के अध्यक्षों एवं संयुक्त व्यापार महासंघ खैरथल के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश रोघा जी तथा कृषि उपज मंडी खैरथल के व्यापार समिति अध्यक्ष श्री सर्वेश गुप्ता जी एवं समिति सदस्यों के साथ मीटिंग करके बाजार के सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने एवं बंद का सहयोग करने की अपील की गई जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद करके शांतिप्रिय बंद रखने का समर्थन दिया इसी क्रम में जिला के कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ओर समस्त पुलिस प्रशाशन के साथ बैठ कर संघर्ष समिति की बैठक की गई जिसमें भी शांतिपूर्वक बंद रखने की सहमति ओर सहयोग करने को आस्वस्त किया गया


दिनांक 21/8/24 को SC/ST सभी बंधुजन सुबह 10.00 एकत्रित हुए और लगभग 2500की तादाद लोगो ने बंद के आयोजन में भाग लिया ,बंद का आयोजन रैली के रूप किया गया,रैली अंबेडकर सर्किल से रेलवे फाटक,हेमू कालानी चौक, वापिस रेलवे फाटक ,सिंधी किराना मार्केट,पुरानी अनाज मंडी होते हुए कलक्टर कार्यालय जाकर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम कलक्टर महोदया को ज्ञापन दिया गया उसके बाद एकत्रित लोगों का अपने अपने घरों के लिए विसर्जन किया

आज के भारत बंद के तहत खैरथल बंद पूर्णतः शांतिपूर्वक रहा बंद के दौरान व्यापारियों के द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद रखे सभी व्यापारियों को, व्यापार अध्यक्षों द्वारा दिए गए सहयोग और समर्थन के लिए SC/ST  के सभी संगठनों और संघर्ष समिति की ओर से बहुत बहुत आभार व साधुवाद

पुलिस व प्रशाशन की ओर से मिले पूर्णतः सहयोग के लिए संघर्ष  समिति की ओर धन्यवाद व आभार

खैरथल मुख्यालय पे सभी मीडियाकर्मियों से मिले सहयोग के लिए संघर्ष समिति की ओर से आभार व साधुवाद 

खैरथल के सभी शहरवासियों को भी संघर्ष समिति का आभार

बंद के दौरान आयोजन में शामिल हुए सभी सभागियों को भी संघर्ष समिति का आभार जिन्होंनेअपनी सामाजिक सुरक्षा, और अपने हक अधिकार के लिए संगठित होकर महामहिम राष्ट्रपति जी को अपनी मांगों से ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*