कृषि उपज मंडी खैरथल के अध्यक्ष ने खैरथल बन्द के लिए दिया समर्थन

0


आज कृषि उपज मंडी खैरथल व्यापार समिति अध्यक्ष, समर्थन श्री सर्वेश  गुप्ता जी एवं समिति के सदस्यों के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक हुई और SC/ST संघर्ष समिति को 21/8/24 भारत बंद के तहत खैरथल कृषि उपज मंडी खैरथल बंद रखने की सहमति दी है और आश्वासन दिया कि हमारा बंद के लिए पूरा समर्थन है

संघर्ष समिति में श्री राम बाबू जाटव, श्री बनवारी लाल आर्य जी पार्षद,श्री किशन लाल जी पार्षद ,श्री लाला राम जी , श्री रामचंद्र कामरेड जी, श्री संजय जाटव जी पार्षद ,श्री राजू खटीक जी, श्री किशनलाल गोठवाल जी, श्री लक्ष्मीनारायण जी ,श्री राधेश्याम जी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*