खैरथल दिनांक 12 अगस्त 2024 को ग्राम पंचायत तिगांवा के गाँव मांघा का माजरा की पंचायत समिति कोटकासिम भवन जिला खैरथल -तिजारा विद्यालय को जल्द से जल्द खुलवाने कि मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव को सौपा ज्ञापन।
और यादव ने दिया आश्वासन आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा और जल्द ही आपकी शिक्षा संबंधी समस्याओं को संज्ञान में लेकर कार्य किया जायेगा। इस दौरान ओमेश सरपंच (हरसौली) व जीतेन्द्र राजपूत (ठेठर बासना) का सबसे बड़ा योगदान रहा। ओमेश सरपंच ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर से बात करते हुए कहा कि गाँव मांघा का माजरा के सड़क और विद्यालय के बिना माजरा अधूरा हैं. जब विद्यालय नहीं होगा तो बच्चे कहा पढ़ेंगे शिक्षा के बिना सभी बच्चे अधूरे हैं बिना शिक्षा ज्ञान नहीं इसलिए इस गाँव कि समस्या को जल्द ही संज्ञान में ले और आदेश करें ताकि गांव के बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़े अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम जल्द से जल्द करें।
इस दौरान गाँव से सतीश चौधरी, रोहिताश चौधरी, रमेश, धर्मवीर, विकास, जितेंद्र सरपंच ओमेश हरसौली व पत्रकार जयबीर सिंह मौजूद रहे।