केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने बजट पर चर्चा करते हुए बताया कि इस वर्ष का बजट कृषि, रोजगार एवं कौशल विकास, मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय, विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र, शहरी विकास, ऊर्जा संरक्षण, अवसंरचना, अनुसंधान एवं अगली पीढ़ी के लिए सुधार इन 9 आयामों पर आधारित है और ये विकसित भारत के सपने की आधारशिला बनेंगे। उन्होंने बताया कि पर लोगों की समस्याओं के निवारण हेतु भिवाड़ी में सांसद सेवा केंद्र खोला जाएगा।
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री यादव ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार स्किल और रोजगार क्षमता के बिच की दुरी को कम करने वाला बजट लेकर आयी है। उन्होंने कहा की ये उनकी सरकार की योजनाओं में निरंतरता का ही नतीजा है की आज देश में करोड़ों लोग गरीबी से रेखा से बाहर आये है।
मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा की यह बहु क्षेत्रीय विकास का बजट है। उन्होंने मुद्रा योजना लोन की राशि 10 लाख से बढ़कर 20 लाख करने सहित क्रेडिट से जुडी विभिन्न योजनाओं और महत्वपूर्ण खनिज पर कस्टम ड्यूटी हटाने के बारे में भी जानकारी दी और कहा की यह योजनाए हमारे युवा उद्यमियों के सपनो को पूरा करेंगी। उन्होंने कहा की बड़े पैमाने पर विनिर्माण, सेमी कंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स की योजना पर सरकार 48,000 करोड़ का निवेश करेगी।