जयपुर के कनोता बांध में 6 दोस्तों में से पांच पानी के बहाव में बह गए। बताया जा रहा है कि राज नाम के युवक का पैर फिसल गया। उसे बचाने के लिए दोस्त हर्ष, विनय, विवेक, अजय और हरकेश भी डूब गए। इस दौरान राज ने जैसे तैसे पानी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई, लेकिन हर्ष, विनय, विवेक, अजय और हरकेश की मौत हो गई। बताया जा रहा है पांचों बांध पर घूमने गए थे। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।