आज अम्बेडकर भवन बानसूर में sc,st आरक्षण संघर्ष समिति बानसूर के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें 21 अगस्त को भारत बंद के तहत बानसूर बंद का आह्वान किया गया।
साथ ही हमीरपुर में समाज की बेटी के साथ हुए जघन्य कृत्य से मन दुखी और आक्रोश हैं इस प्रकरण में उपखंड अधिकारी बानसूर को ज्ञापन दिया गया। और अल्टीमेटम दिया गया कि उन दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।वरना उग्र आंदोलन किया जाएगा।