गक्त दिनों में सुप्रीम कोर्ट के आये फैसलें ने अनु. सूचित जाति अनु. सूचित जनजाति के अंदर विभाजन करने का कार्य किया हैं इस फैसले के विरोध में 21 अगस्त 2024 को सम्पूर्ण भारत बन्द को सफल बनाने के लिए जिला खैरथल-तिजारा में आंदोलन को सफल बनाने के लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया संघर्ष समिति की देखरेख, व निर्देशन में आंदोलन को गति दी जाएगी
भारत बंद पूरी तरह से शान्तिपूर्वक तरीके से किया जाएगा बन्द की मॉनिटरिंग की जाएगी व जो भी असामाजिक तत्व है उनकी पहचान करने हेतु स्वयंसेवी/Volunteer नियुक्त किये जायेंगे व्यापर मंडल के प्रतिनिधियों से आंदोलन में सहयोग करने अपील करने की सहमति बनी,
सभी अनु. सूचित जाति अनु. सूचित जनजाति ने मीटिंग में एकता का परिचय दिया और मजबूती के साथ आंदोलन को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।
सुबह 8 बजे रूपरेखा तैयार करने के लिए मुख्य लोगों को आमंत्रित किया गया है व संघर्ष समिति शामिल लोगों नाम भी प्रस्तावित किये उनकी औपचारिकता सुबह 8 बजे कर दी जाएगी
अतः सभी से अपील है आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से शासन प्रशासन को सन्देश देना है अफवाहों पर ध्यान नही देना यह एक जाति एक समाज का आंदोलन नही है यह सम्पूर्ण अनु. सूचित जाति अनु. सूचित जनजाति का आंदोलन है किसी विशेष जाति धर्म के खिलाफ नही है सुप्रीम कोर्ट के विभाजनकारी फैसले के खिलाफ है, हमें एकता का प्रदर्शन करना है और दिखाना है कि आगे से सुप्रीम कोर्ट ऐसे गलत फैसले लेने की हिम्मत ना कर सके
निवेदक: अनु. सूचित जाति अनु. सूचित जनजाति