संस्थापक ताराचन्द जाटव मजदूर विकास फॉउंडेशन के निर्देशन में आज वालंटियर को एक दिवस का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सामाजिक व निजी समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी से कैसे बात चीत की जाए कार्यवाही कैसे करवाई जाए श्रमिकों की समस्या का निस्तारण श्रमिकों के श्रमिक कार्ड में व श्रम विभाग से संचालित योजनाएं उनमे हो विसंगतियों, अधिकारियों की मनमर्जी से परेशान श्रमिकों को न्याय कैसे दिलवाया जाए उनपर प्लानिंग कर आगे की तैयारी कर,व वालंटियर के द्वारा ग्रुप बनाकर मेम्बर बनाना और मोनिटरिंग करना, भविष्य में मैम्बरों व्यवसाय हेतु कम ब्याज में ऋण उबलब्ध करना व शिक्षा हेतु सहायता करना आज फॉउंडेशन की तरफ से SD Enterprises के सहयोग से प्रोडक्ट का सुभारम्भ किया और आगे और प्रोडक्ट लाने का प्रोग्राम भी है जिससे श्रमिकों सस्ता व सुद्ध समान मिल सके श्री रामकुमार जी, श्री राधेश्याम जी कोटकासिम, डॉ. राधेश्याम जी कोटकासिम, रामजस रांगेरा जी कोटकासिम, को- फाउंडर श्रीमती सविता देवी जी, श्री ओमप्रकाश मंडिजा जी बानसूर, श्री गज्जू गुर्जर बानसूर, श्रीमति सोनिया सामरिया जी कोटकासिम, श्रीमती रेखा शर्मा जी कोटकासिम, श्री यशवंत जी हरसोली, श्री पुरुषोत्तम जी हरसोली, श्री रंजीत बंजारा जी मुंडावर, श्री नरेश बंजारा जी मुंडावर, सामान की खरीददारी कर प्रोडक्ट की सुरुआत की और मिलकर आगे बढ़ने का प्रण लिया
President
Majdoor Vikash Foundation