BSNL की तरफ से बड़ा एलान किया गया है। कंपनी इस साल के अंत तक पूरे देश में 4G सर्विस शुरू कर देगी। इसके साथ ही अगले साल 5जी सर्विस भी लॉन्च कर सकती है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 4G साइट्स शुरू हो गई हैं। इसके अलावा जयपुर, रायपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद, और चंडीगढ़ में भी 4जी साइट्स इंस्टॉल हो चुकी हैं। पूरे देश में BSNL की सुविधा बढ़ाने पर जोर है।