'राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब'
राज्य में गौ तस्करी के संदेह में युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या पर कांग्रेस विधायक और राजस्थान के एलओपी टीकाराम जूली ने कहा- यह सीएम के निर्वाचन क्षेत्र भरतपुर में हुआ है। राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है। गांव के लोग कह रहे हैं कि फसलों को खराब कर रही गायों को दूसरी गौशाला में भेजा है। सवाल यह है कि गोली क्यों चलाई गई? क्या राज्य में कानून और व्यवस्था नहीं है?