भजनलाल सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों में काम करने वाली वर्करों और सहायिकाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने उनके मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने विधानसभा में इसकी घोषणा की। सदन ने 32 अरब 12 करोड़ 10 लाख 34 हजार रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है। 2000 आंगनवाड़ी को प्ले स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। 365 आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे।