भीम आर्मी 9 वां केक काट कर मनाया स्थापना दिवस - जिला खैरथल-तिजारा आज खैरथल जिले में भीम आर्मी का 9 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया सबसे पहले अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहब के स्टेच्य पर सभी भीम सैनिकों माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करने के उपरांत केक काटकर बड़े ही धूम धाम से उत्सव मनाया
इस मौके पर भीम आर्मी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे लक्ष्मी नारायण, जाटव समाज संस्थान के अध्यक्ष श्री रामबाबू जाटव,पूर्व अध्यक्ष जाटव समाज संस्थान श्री रामचन्द्र कामरेड जी,कुलदीप,सुरेंद्र मेहरा,मोनू रेवाडिया,रवि,टोनी,भीम सिंह,करण, अशोक कुमार, मोहित जाजोरिया,इंद्रपाल,मुकेश फौजी,पवन पोनी नवल कुमार संदीप,शिवचरण व मातौर टीम, खैरथल टीम भीम सैनिक आदि मौजूद रहे।