राज्यसभा में वायनाड हादसे पर अमित शाह ने कहा 'केरल को 23 जलाई को ही चेतावनी दी गई थी। हमने 23 को ही NDRF की 9 टीमें केरल भेज दी थीं, लेकिन केरल सरकार ने चेतावनी को नजरअंदाज किया। हमारे पास बारिश, तूफान, हीटवेव, चक्रवात और बिजली के लिए अर्ली वॉर्निंग सिस्टम है, लेकिन ध्यान देना होता है। कुछ लोग हमारी वेबसाइट नहीं देखते, दूसरे देशों की वेबसाइट देखते हैं। इस पर राजनीति करना ठीक नहीं है।'