राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक परीक्षण अधिकारी (सार्वजनिक निर्माण विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2024 का सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 14 जून 2024 को सहायक परीक्षण अधिकारी के 4 पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2024 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है। इस संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 26 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी कर दिया जाएगा।