SEBI ने फ्रंट रनिंग ट्रेड के आरोप में IDBI कैपिटल एंड सेक्यूरिटीज मार्केट्स लिमिटेड के पूर्व चीफ डीलर गौरव देधिया और काजल सावला को सेक्यूरिटीज मार्केट से 3 साल के लिए बैन कर दिया है। दोनों पर ₹40 लाख का जुर्माना लगा है। दोनों को गलत तरीके से कमाए गए ₹1.67 करोड़ लौटाने होंगे। जब कोई शख्स ब्रोकर या एनालिस्ट्स से पहले से मिली जानकारी के आधार पर ट्रेडिंग करता है उसे फ्रंट रनिंग ट्रेडिंग कहते हैं।