MDH व एवरेस्ट समेत 5 कंपनियों के मसालों में पेस्टीसाइड व इंसेक्टिसाइड निर्धारित मात्रा से ज्यादा मिला। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इन कंपनियों के कुल 93 नमूने लिए थे। रिपोर्ट फेल होने पर सभी जिले में मसालों के स्टॉक को सीज करने को कहा गया है। MDH की फैक्ट्री हरियाणा, एवरेस्ट व गजानंद की गुजरात में होने के कारण वहां के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों को कार्रवाई के लिए कहा गया है। FSSAI को भी पत्र लिखा है।