मैंने राजस्थान विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र देने से पहले खींवसर विधानसभा क्षेत्र के जन - मानस की भावना के अनुरूप, ग्राम पंचायत वार जानकारी लेकर तथा कार्यकर्ताओं व जन प्रतिनिधियों की सलाह से मुझे प्राप्त विधायक कोष की 5 करोड़ की राशि खींवसर विधानसभा के विभिन्न गांवों में
अंबेडकर भवन, सामुदायिक भवन, सीसी ब्लॉक, गौशालाओं में विकास कार्य, सरकारी स्कूलों में कक्षा-कक्षों, चार दिवारी, गांवो में हाई मास्क लाइट्स, ग्रेवल सड़को, पानी की पाइप लाइनों, चौराहे बनाने, विद्युतीकरण के कार्य तथा सरकारी स्कूलों में मुख्य द्वार बनाने जैसे विभिन्न महत्तपूर्ण कार्यों हेतु स्वीकृत की है ! मुझे जिन कार्यों के सुझाव प्राप्त हुए उनमें से अधिकतर कार्यों की स्वीकृति मैने जारी कर दी तथा शेष रहे कार्यों को भी शीघ्रता से आगामी दिनों में करवाने का प्रयास करूंगा !
आप सभी के साथ, सहयोग व मार्गदर्शन से हमेशा विकास कार्य करवाने में नागौर संसदीय क्षेत्र को अग्रणी रखूंगा