तालुका विधिक सेवा समिती मुंडावर के निर्देशन में डोर स्टेप काउंसलिंग का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय मुंडावर पर किया

0
19 जून 2024 को माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार, श्रीमान शक्ति सिंह अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिती मुंडावर के निर्देशन में डोर स्टेप काउंसलिंग का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय मुंडावर पर किया गया! 


इस दौरान आगामी लोक अदालत के तहत निस्तारित किए जा सकने वाले प्रकरण यथा 10 लाख तक की राशि के धारा 138 एन.आई.एक्ट के प्रकरणों तथा बैंक रिकवरी के सिविल मामलों (सिविल वाद, सिविल इजराय एवम आर्बिटेशन अवार्ड की इजराय) के बारे में बताया गया , कैंप की अध्यक्षता श्री हंसराज यादव पैनल अधिवक्ता द्वारा की गई, जिसमे तालुका विधिक सेवा समिती सचिव श्री रविंद्र कुमार, पीएलवी आकाश यादव तथा पवन कुमार तथा होमगार्ड रमेश चंद , शिवनारायण व पंचायत समिति स्टाफ व ग्रामिण लोग उपस्थित रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*