अलवर का विकास पहली प्राथमिकता रहेगी - केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री

0

केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने रविवार को अलवर में राजगढ क्षेत्र के गांव भजेडा में स्थित मीन भगवान के मंदिर में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।


केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री यादव ने कहा कि मीन भगवान के दर्शन से अभिभूत महसूस कर रहा हूं तथा मीन समाज द्वारा दिए गए स्नेह और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मीन समाज शिक्षित, सामाजिक सरोकारों एवं भाईचारे की भावना को प्रबल करने की भावना रखने वाला समाज है।


 उन्होंने कहा कि अलवर जिले का सांसद होने के नाते अलवर का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार भारत संविधान को संरक्षित व सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। 


डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा भारत के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु बनाए गए संविधान को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा सशक्त करने का कार्य किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर पानी की नहर के लिए आमजन के साथ कदम मिलाकर उसको पूरा कराने, जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्शन कराने, भजेडा गांव में केंद्रीय विद्यालय के लिए आवंटित जमीन पर शीघ्र ही कार्य कराने का आश्वासन दिया। 


उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विश्वास की भावना से अलवर जिले का विकास कराया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव का फूल-माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*