चौधरी नवयुवक मंडल हांसपुर कलां के द्वारा श्रद्धालुओं को पिलाया शीतल जल एवं निम्बू पानी बाबा हमजापीर मोहम्मदपुर
मई 25, 2024
0
आज हमजापीर बाबा मन्दिर मोहम्मदपुर में चौधरी नवयुवक मंडल हांसपुर कलां की ओर से मीठा पानी व निम्बु का पानी की स्टाल लगा कर श्रद्धालुओं पिलाया पवन चौधरी ने बताया कि हमारे नवयुवक मंडल कि ओर से हर साल इस मेले में शीतल जल सेवा लगाते हैं इस मौके पर उपस्थित लोग मोनु चौधरी,(मुना )मोनु उमेद,सोमेश, नरेन्द्र, दिनेश, लालाराम,घम्शयान,यशपाल ओमबीर ,लोकेश, अनिल, योगेन्द्र चौधरी एडवोकेट,रमन,व समस्त ग्रामवासी हांसपुर कलां