सेप्टिक टैंक में उतरे 3 मजदूरों की मौत 2 का इलाज जारी।
मई 30, 2024
0
भरतपुर के लखनपुर स्थित नगला में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने उतरे 2 लोग बेहोश हो गए। JCB की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। सबसे पहले आकाश टैंक में उतरा था। टैंक में बनी गैस से वह अंदर ही फंस गया। जिसके बाद टैंक में बारी-बारी करण, इंदर, भोलू और नरेश उतरे। सभी टैंक में फंस गए। मामले में आकाश, करण और भोलू की मौत हो गई। नरेश और इंदर का इलाज जारी है।