'कोई बड़ा अधिकारी आए तो उठना चाहिए न'
अप्रैल 20, 2024
0
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें IIT रुड़की से पास आउट क्षितिज ने UPSC में 441 वीं रैंक हासिल की है। वह परीक्षा पास करने के बाद अपने पिता को सरप्राइज देने के लिए उनके दफ्तर पहुंच गए। उनके पिता अपने दफ्तर में सहयोगियों के साथ दिन का खाना खा रहे थे। तभी क्षितिज पिता के पास पहुंचते हुए बोले कि जब कोई बड़ा अधिकारी आता है तो उठना चाहिए न। यह सुनते ही पिता ने बेटे को गले लगा लिया।
Tags