लुक ईस्ट नीति घरेलू राजनीति के लिए नहीं थीः शशि थरूर
तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस कैंडिडेट शशि थरूर ने कहा- मुझे नहीं लगता कि पूर्व के राज्यों में कोई लूट चल रही थी। लुक ईस्ट नीति PM नरसिम्हा राव ने शुरू की थी और उसके बाद भी जारी रही। यह एक ऐसी नीति थी जिसमें दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों से संबंध सुधारने की कोशिश की गई थी, यह नीति हमारे देश के बारे में नहीं थी। PM मोदी ने त्रिपुरा में आज कहा था कि कांग्रेस सरकार की नीति पूर्व को लूटो की थी।