आज जाटव समाज संस्थान की तरफ से बाबा साहब की जयंती का आयोजन किया गया जिसमें भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसकी लंबाई 2 किलोमीटर 60 गाड़ियों की शोभा यात्रा के साथ 10000 लोगों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई और संस्थान की तरफ से पहली श्री रामबाबु जाटव अध्यक्ष के नेतृत्व में अरावली चैरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा 214 यूनिट रक्तदान कलेक्शन किया युवा साथीयों का अहम योगदान रहा मैनजमेंट टीम श्री ताराचन्द जाटव लक्ष्मी कान्त उपाध्यक्ष ललित रसगोन भीम सिंह पंकज कुमार
मुख्य अतिथि PC बेरवाल, पूरणमल आर्य, हीरालाल जी, लाला राम जी, राकेश कुमार, दौलत नागर, उदय सिंह जी, व सभी संस्था की कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे
शाम 8 बजे केक पार्टी