आज गुणसार व जोड़िया में volunteer मीटिंग की जिसमें अहम मुद्दों पर चर्चा की मजदूर विकास फाउंडेशन के मेंबर्स को फाउंडेशन की तरफ से मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया व आजकल माइक्रो फाइनेंस के द्वारा संचालित लोन ग्रुप के बारे जानकारी माइक्रो फाइनेंस के द्वारा उनका शोषण किस तरह से किया जा रहा उस शोषण के बचाव कैसे किया उसके बारे में विस्तार से बताया,कोई व्यक्ति अगर इन कंपनी के चंगुल में फंसे हुए है तो उन्हें इस समस्या निकलना है तो उसके ट्रस्ट जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु तैयार है
आज गुणसार व जोड़िया में volunteer मीटिंग की जिसमें अहम मुद्दों पर चर्चा की
मार्च 03, 2024
0
Tags