संविधान बदलना भाजपा और आरएसएस की पुरानी मंशा रही है, Chandra Shekhar Azad भाजपा सांसद अनंत कुमार हेंगडे का बयान " 400 सीटें संविधान बदलने के लिए " उसी मंशा को और भी अधिक पुख़्ता करता हैं।
जिन लोगों ने परम् पूज्य बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जीते-जी शव यात्रा निकाली हो, वो लोग उनके बनाएं संविधान को कैसे स्वीकार कर सकते है।भाजपा समानता और लोकतंत्र विरोधी है।
मोदी जी याद रखिए हिटलर भी "लोकतंत्र की दुहाई" देकर सत्ता में आया था और उसी ने अपने "दस साल के शासन " में लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया, आप भी संविधान के द्वारा सत्ता में आए है और संविधान को खत्म करने की बात, आपके तानाशाही भरे "दस साल के शासन" को खत्म करेगी।
जब तक हमारे शरीर में लहू का आखिरी कतरा हैं तब तक हम "संविधान की रक्षा" के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
- नरेंद्र मोदी के 'चंदे के धंधे' की पोल खुलने वाली है
- श्री दीपक कुमार को संस्थापक ताराचन्द जाटव ने बधाई पत्र व फाउंडेशन का id कार्ड सौंपा
- राजस्थान में हड़ताल का एलान, होगी परेशानी
- आज के मुख्य समाचार 12/03/2024
- जिस SBI का बाक़ी सारा काम डिजिटल है, उसने बस इलेक्टोरल बॉन्ड का महाकाव्य ताम्रपत्र पर लिख रखा है