|
CBI परेशान कर रही, चुनाव प्रचार में बाधा डाल रही |
घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में संसद की सदस्यता से बर्खास्त की गई TMC की नेता महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग से केंद्रीय एजेंसी की शिकायत की है। महुआ ने पत्र में अपने ठिकाने पर CBI द्वारा की गई छापेमारी को गैर कानूनी बताया है। साथ ही उन्होंन आरोप लगाया कि CBI उन्हें "परेशान" कर रही है और उनके चुनाव प्रचार में बाधा उत्पन्न करने के प्रयास कर रही है।