CAA बंगाल में नहीं चलेगा: TMC नेता
मार्च 15, 2024
0
देश में लागू CAA कानून को लेकर सियासी घमासान जारी है। TMC नेता शशि पांजा ने कहा कि CAA और नागरिकता वाली बात पश्चिम बंगाल में काम नहीं करेगी। पश्चिम बंगाल में रहने वाला हर कोई नागरिक है। भाजपा के पास चुनाव से पहले भारत की समस्याओं का समाधान नहीं है। इसलिए वे CAA का एक नया खिलौना लाकर खेल रहे हैं। केरल ने भी इसका समर्थन किया है, क्योंकि उनके राज्य में भी रहने वाला हर कोई नागरिक है।
Tags