जिसे लोग सुसाइड मान रहे थे, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
खैरथल गत छ मार्च को मातौर रोड़ युको बैंक के पास गंदे नाले में मिली लाश पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए मृतक के पड़ोसी इंद्राज उर्फ़ काला को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मीणा ने बताया की मृतक शाहपुर निवासी मिंटू 26 फरवरी को अपने घर से गुम हुआ था। जिसकी परिजनों ने 28 फरवरी को गुमशुदा होने की रिपोर्ट कराई थी।
मृतक के परिजनों ने बिना किसी पर शक जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन लाश नाले में मिलने पर पुलिस ने कड़ा अनुसंधान करते घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे मुल्ज़िम इंद्राज उर्फ़ काला द्वारा मिंटू मेघवाल की पीट पीट कर हत्या करना सामने आया।
मामले की तह तक जाने पर ज्ञात हुआ की मुल्ज़िम इंद्राज टेम्पो खराब होने पर धक्का देने की मामूली बात पर दोनों में कहासूनी हो गई। जिस पर अभियुक्त ने मिंटू को तब तक पीटा ज़ब तक उसकी मौत नही हो गई। लाश को गंदे नाले में पटक कर फरार हो गया।
थानाधिकारी ने बताया की मृतक मिंटू व आरोपी इंद्राज एक ही गांव के व पड़ोसी है। सीसीटीवी के आधार पर 26 तारीख को ही मिंटू की हत्या की गई जिसे आरोपी द्वारा भी स्वीकार किया गया। घटना में प्रयुक्त टेम्पो को जब्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।