श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल का आज निर्वाचन सम्पन्न हुआ श्री रामबाबू जाटव भारी मतों से विजयी हुए व अन्य पदों पर राकेश कुमार सचिव पद पर, लाला राम जी को कोषाध्यक्ष पद पर, बदलू राम जी को व्यवस्थापक पद पर व, गंगाराम जी सहव्यवस्थापक पद पर सर्व सहमति से मनोनीत किया टोटल 179 मत डाले गया जिसमें 2 मत खारिज हुए 19 मत श्री जलाराम जी के पक्ष में 158 मत श्री राम बाबू के पक्ष में पड़े
श्री रामबाबू जाटव को ने 158 वोटों से जीत हासिल की
निर्वाचन अधिकारी ताराचन्द जाटव,लक्ष्मीकांत जाटव,लोकेश जाटव के व पर्यवेक्षक डॉ. छबील कुमार, अमीलाल के द्वारा सम्पन किया गया