Majdoor Vikash Sangh एवं Majdoor Vikash Foundation के संस्थापक ताराचन्द जाटव ने (X) पर दी बधाई
जय भीम जय संविधान आज खैरथल श्री जाटव समाज संस्थान में निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी मिली मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं सदैव समाज का आभारी रहूंगा मैने अपनी ईमानदारी से संस्थान के संविधान के अनुरूप अपना कार्यव्य निर्वहन किया संस्थान के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए मतों द्वारा निर्वाचन किया गया अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों के द्वारा आवेदन किया टोटल मत 179 पड़े जिसमें 2 मत खारिज हुए व 158 मत श्री रामबाबू जाटव के पक्ष में व 19 मत श्री जल्ला राम के पक्ष पड़े, श्री रामबाबू जाटव को 158 मतों से विजयी घोषित किया गया श्री राकेश कुमार अध्यापक (सचिव) श्री लाला राम (कोषाध्यक्ष) श्री बदलू राम (व्यवस्थापक) श्री गंगाराम (सहव्यवस्थापक) पद पर सर्व सहमति से मनोनीत किया गया।