Pragya Mishra - मुस्लिम देश अबू धामी में तो मंदिर का उद्घाटन मोदी जी ने कर दिया..लेकिन भारत देश में MASJID के बाहर सड़क पर मुस्लिमों के साथ दिल्ली पुलिस ये सलूक कर रही है..सजदे में बैठे हुए लोगों को लात मार रही है...दिल्ली पुलिस देश के गृह मंत्री अमित शाह के अंडर आती है..क्या दिल्ली पुलिस के दिमाग में भी हिंदू मुसलमान का जहर भर दिया गया है ?...अगर कानून गलत भी था तो पुलिस का काम नमाज अता करते व्यक्ति को लात मारना नहीं है..कानून के उलंघन पर कानूनी कार्रवाई करने के बजाय लात मारना..मन की घृणा को दिखाता है..आज शिवरात्रि थी..हमारे कई हिंदू मंदिरों में दर्शनों के लिए 1-1 किलोमीटर की लाइनें थीं..लाइनें सड़कों पर थीं..क्या हम हिंदू श्रद्धालु किसी पुलिस वाले से अपने साथ ऐसी निंदनीय हरकत दर्शन के समय उपेक्षित करते हैं..जवाब है नहीं..आम आदमी से लेकर संवैधानिक संस्थाओं तक हर जगह जहर इंजेक्ट कर दिया गया है..