सबसे खुशहाल धरती से सीखिए खुशी के 10 मंत्र पिछले 6 वर्षों से वर्ल्ड हैप्पीनेस रैंकिंग में शीर्ष पर है- फिनलैंड।
फिनलैंड लगातार 7वें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना हुआ है। UN की वार्षिक विश्व खुशहाली रिपोर्ट के मुताबिक 143 देशों के सर्वे में टॉप 10 में नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन शामिल हैं। अमेरिका और जर्मनी जैसे देश टॉप 20 में भी शामिल नहीं हैं। कनाडा और UK टॉप-20 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं इस सर्वे में अफगानिस्तान सबसे निचले पायदान पर है।