लोगों ने भोजपुरी को बदनाम किया है: नेहा सिंह राठौर
मार्च 20, 2024
0
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर कहती हैं, "मैंने 3-4 साल पहले भोजपुरी बचाओ आंदोलन शुरू किया था। इसके तहत भोजपुरी को बचाने के लिए मैं अपने पूर्वजों द्वारा 30-40 साल पहले गाए गए गीतों की डायरी बना रही हूं। भोजपुरी को समृद्ध बनाने के लिए साफ-सुथरे गीत लिख रही हूं। इन दिनों अश्लील भोजपुरी गाने बजाए जाते हैं। मैंने इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया है...मेरी लड़ाई उन लोगों के खिलाफ है जो 'लहंगा उठा देब रिमोट से' और 'फटाफट खोल के देखव' जैसे गाने गाकर संसद में बैठे हैं...जब ऐसे लोगों को टिकट दिया जाता है तो मेरे सवाल और तीखे हो जाते हैं। भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल से मैदान में उतारा है। इसलिए मुझे लगता है कि भाजपा ऐसे गायकों को बढ़ावा दे रही है और ऐसे लोगों को टिकट देकर भाषा का अपमान करने वालों को सम्मानित कर रही है। यह मेरी लड़ाई है। लोगों ने भोजपुरी को बदनाम किया है। संसद को ऑर्केस्ट्रा, डीजे नहीं बनने देंगे। यह एक सम्मानजनक जगह है..."
Tags