छोटी सी तकनीकी खामी, पब्लिक का बड़ा नुकसान...
UP के मुजफ्फरनगर में एक नेता जी बाइक का क्लच खराब होने से समय पर नामांकन नहीं कर पाए और चुनाव लड़ने से चूक गए। नेता जी का दावा है कि सांसद बनने पर उनका उद्देश्य 5 साल लोगों को फ्री नाश्ता, लंच, डिनर देना, गरीबों को 10 लाख रुपए दिलाना, बेरोजगारी हटाना, महिलाओं को मुफ्त बस सेवा देना है। ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एक यूजर ने कैप्शन दिया छोटी सी खामी से पब्लिक का बड़ा नुकसान हो गया।