जया किशोरी ने खोला राज, 'डांस है पहला प्यार'
पॉपुलर कथावाचक जया किशोरी ने बड़ा राज खोला है। उन्होंने बताया कि डांस उनका पहला प्यार था। वह डांस रियलिटी शो बूगी वूगी में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। जया ने कहा- स्कूल के लिए मम्मी को मुझे बहुत मेहनत से उठाना पड़ता था, लेकिन शनिवार-रविवार को कथक क्लास के लिए मैं रात को 3 बजे ही उठ जाती थी। तब मम्मी कहती थीं अभी रात है, सो जा। 'अरे जा रे हट नटखट' पर अपन परफॉर्मेंस को वह बेस्ट मानती हैं।
1. भगवान राम के नाम पर वोट डलवाओ...
2. मोदी को जान से मारने की धमकी
3. थाना ततारपुर की बड़ी कार्यवाही
4. शिक्षा स्थानांतरण नीति बन सकेगी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक