युवा नेता का वरिष्ठ नेता से मुकाबला:केंद्रीय मंत्री के सामने कांग्रेस ने मुंडावर विधायक ललित यादव को उतारने की तैयारी पूरी

0

ललित यादव व भूपेंद्र यादव
युवा नेता का वरिष्ठ नेता से मुकाबला:केंद्रीय मंत्री के सामने कांग्रेस ने मुंडावर विधायक ललित यादव को उतारने की तैयारी पूरी


अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने मुंडावर के विधायक ललित यादव उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। बस सूची आने का इंतजार है। पार्टी के सूत्रों से ललित यादव कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। उनको टिकट मिलने पर मुकाबला केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता से होगा। एक तरह से युवा व वरिष्ठ नेता के बीच मुकाबला होने की संभावना है। यादव वोटों के साधने के लिए ललित को उतारा जा सकता है। ललित ने विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक वोट से जीत दर्ज की थी। पार्टी के अंदरुनी सर्वे में भी ललित मजबूत रहा है।

  1. श्री दीपक कुमार को संस्थापक ताराचन्द जाटव ने बधाई पत्र व फाउंडेशन का id कार्ड सौंपा
  2. राजस्थान में हड़ताल का एलान, होगी परेशानी
  3. आज के मुख्य समाचार 12/03/2024
  4. जिस SBI का बाक़ी सारा काम डिजिटल है, उसने बस इलेक्टोरल बॉन्ड का महाकाव्य ताम्रपत्र पर लिख रखा है
  5. संविधान बदलना भाजपा और आरएसएस की पुरानी मंशा रही है Chandra Shekhar Azad
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*